नववर्ष के स्वागत की तैयारियाँ शीर्ष पर हैं और आप सभी के मन में यह विचार होगा कि हम अपने प्रियजनों को भेंट स्वरूप क्या दें?
..... तो मेरा एक छोटा-सा सुझाव है कि क्यों न हम सब नववर्ष पर अपने मित्रों एवं प्रियजनों को शुभकामनाओं के संग पुस्तक भेंट करने की रीत का शुभारंभ करें। कुछ अच्छी पुस्तकें जिसमें आपके मित्रों को रुचि हो उन्हें ग्रीटिंग कार्ड, चॉकलेट आदि के स्थान पर अधिक भाएगी साथ ही इन पुस्तकों को भी अपना उचित महत्व प्राप्त होगा। आज पुस्तक लिखने वालों की भीड़ है किंतु पढ़ने वाले मुठ्ठीभर अतः यह अब अतिआवश्यक है कि हम लोगों का ध्यान स्मार्टफोन से हटाकर इन पुस्तकों की ओर आकर्षित करें।
अब पुस्तकों का महत्व क्या है यह बताने की तो कोई आवश्यकता है नही क्योंकी हम सभी जानते हैं कि ये हमारी संस्कृती का हिस्सा हैं, मित्र भी हैं और मार्गदर्शक भी।इनमें ऐतिहासिक तथ्य भी है और वैज्ञानिक सत्य भी, भाव भी है और रहस्य भी और सबसे उत्तम स्वभाव इन पुस्तकों का यह है कि इनका संग करने में समय कभी भी व्यर्थ नही होता अपितु जीवन को अर्थ मिल जाता है
तो अब आप स्वयं विचार कीजिए कि इससे उत्तम भेंट और क्या दे सकते हैं हम नववर्ष के अवसर पर।
इसी के साथ अब हम आपसे विदा लेते हैं नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के संग।
सादर प्रणाम 🙏
#आँचल
बहुत ही अच्छा सुझाव है। 🙏
ReplyDeleteहमने तो यह प्रयोग आज से ही प्रारंभ कर दिया। 🙏 🙏 🙏
ReplyDeleteअति उत्तम विचार दीदी
ReplyDeleteनववर्ष की अशेष शुभकामनाएं।।।।
ReplyDeleteबहुत ही अच्छा सुझाव,,शुभकामनाएँ
ReplyDelete