https://youtu.be/c0jPEvMUDWA
आओ बच्चों सुनो कहानी,
शेर खान की हो रही शादी!
डुगडुगी बजाकर भालू ने
शाही संदेश सुनाया है,
शाही दावत का न्योता
राजा ने सबको भेजवाया है।
होंगे दावत में शाही पकवान,
केसर-कुल्फी,बंगाली मिष्ठान,
चाट,कचौड़ी,चटनी तीखी,
दही- बड़े और रबड़ी मीठी।
सुनकर यह संदेश सभी के
मुँह में पानी आया है,
बिन कुछ सोचे-समझे सबने
तत्क्षण न्योता स्वीकारा है।
पर वही खड़ा एक नटखट बंदर
समझ गया था चाल सब झटपट,
न्योते के पीछे राजा ने
कुछ तो जाल बिछाया है,
मत स्वीकार करो यह न्योता
बंदर ने सबको चेताया है।
पर लालच ने हर ली थी
कुछ ऐसे सबकी बुद्धि,
लाख जतन करके भी
बंदर से ना सुलझी गुत्थी।
अब बंदर की सब बात भुलाकर
शादी में चले सब बनठन कर,
जो पहुँचे सब शादी में तो
न मंडप था न कोई वर था,
चारों ओर शेरों का जमघट
और प्राणों पर संकट था।
न मानी क्यों बात बंदर की?
सब लाख बार पछताए,
लालच का फल पाकर
सब घबराए-चिल्लाए।
सुनकर सबका शोर विकट
बंदर जो था सतत सजग
तत्क्षण आया चिल्लाकर
सब भागो प्राण बचाकर,
मोटे-तगड़े,मूँछों वाले
चार अहेरी आए हैं,
जो घूम रहे हैं जंगल में
संग ढेरों हथियार लाए हैं।
बोल रहा था उनमें से एक कि
अबतक चार को मारा है,
अबकी बार तो दस शेरों पर
हमको घात लगाना है।
बस इतना कहकर बंदर ने
जो शेरों को भरमाया,
छोटी सी युक्ति के आगे
शेरों का सर चकराया।
काँप गए सब थर-थर ऐसे
भागे प्राण बचाकर,
इसीलिए कहते हैं बच्चों
भुगतोगे लालच में आकर।
#आँचल