दिखाई और सुनाई देने वाला सत्य
सदा एक आश्चर्य-सा लगता है
क्योंकि झूठ
अब बहुत आम हो चुका है
फिर भी हम ख़रीदने तो
झूठ ही जाते हैं।
#आँचल
दिखाई और सुनाई देने वाला सत्य
सदा एक आश्चर्य-सा लगता है
क्योंकि झूठ
अब बहुत आम हो चुका है
फिर भी हम ख़रीदने तो
झूठ ही जाते हैं।
#आँचल
क्या लिखूँ?
लिखने को तो पूरा संसार है,
अनंत ब्रह्मांड है,
पर सब झूठ है!
और झूठ को बारंबार
कितने भी प्रकार से लिख दूँ
लिखा तो झूठ ही।
सत्य!
हा.. हा.. हा..
जो सत्य है वह
यह संसार न जानता है
न जानने की इच्छा रखता है
और इच्छा से चलने वाले
इस संसार में
'इच्छा' के विरुद्ध का सत्य
लिखकर भी क्या ही करूँ?
सब फिर झूठ हो जाएगा।
#आँचल