कोई यदि पूछे कि मृत्यु क्या है तो हम कहेंगे जीवन का अंत है मृत्यु। जीवन सुंदर है तो मृत्यु भयंकर है,जीवन दयालु है तो मृत्यु क्रूर है। पर क्या वास्तव में जीवन जैसी सुंदर रचना के रचनाकार ऐसी मन को व्यथित करने वाली रचना रच सकते हैं या ये केवल हमारा भ्रम है। चलिए आज दृष्टिकोण बदल कर देखते हैं कि सत्य में मृत्यु किसी कथा का अंत है या नव गाथा का आरंभ,क्रूर है या इतनी नम्र कि हमारे संघर्षों से द्रवित हो मुक्ति दे दे।
हम जानेंगे कि मृत्यु वो मोहिनी है जिसके आगे कोई योगी या निर्मोही भी मन हार जाए । वो सखी है जो हमारे दु:ख-सुख हर कर मात्र सुकून दे। वो माता है जिसकी गोद में आँख बंद करो तो समस्त चिंताओं और थकान का अंत हो जाता है और जब आँख खुले तो एक नया जीवन स्वागत को खड़ा होता है।
अर्थात अगर हमारा तन दीपक है तो आत्मा दीपशिखा और मृत्यु वो सूत्रधार जो हमे एक अध्याय से दूसरे की ओर ले जाती है।
तात्पर्य यह है कि भेद ईश्वर की रचना में नहीं हमारी दृष्टिकोण में है।और जो इसे जान लेता है फिर उसे मृत्यु का भय कैसा?
बस इसी दृष्टिकोण के साथ आज मृत्यु के सुंदर स्वरूप के वर्णन का कुछ इस प्रकार प्रयास किया है -
हे कालसुता हे मुक्ति माता
हे परम सुंदरी हे सत रुपा
अमर अटल अजया हो तुम
तुम परम शांति धवल जया हो
है अंत नहीं पर्याय तुम्हारा
तुम नव अध्याय की द्योतक हो
हे दीपशिखा की सूत्रधार
मृत्यु तुम स्वयं अप्सरा हो
हे विश्वमोहिनी हे जीव प्रिया
हे पतित पावनी हे सदया
तुम मोही-निर्मोही सब को मोह कर
माया पाश से मुक्ति देती हो
चित-परिचित का बंध छुड़ा
उस चित् से चित् को मिलाती हो
हे दीपशिखा की सूत्रधार
मृत्यु तुम स्वयं अप्सरा हो
हे चित् धरणी हे मंगल,करुणा
हे परम हठी हे श्वेत प्रभा
दु:ख,सुख,चिंता की चिता जलाकर
परमानंद का दान दे देती हो
यह जीवन यदि संघर्ष है तो
मृत्युलोक की स्वामिनी तुम संधि अवतार ले आती हो
हे दीपशिखा की सूत्रधार
मृत्यु तुम स्वयं अप्सरा हो
#आँचल
हार्दिक आभार सादर नमन
हम जानेंगे कि मृत्यु वो मोहिनी है जिसके आगे कोई योगी या निर्मोही भी मन हार जाए । वो सखी है जो हमारे दु:ख-सुख हर कर मात्र सुकून दे। वो माता है जिसकी गोद में आँख बंद करो तो समस्त चिंताओं और थकान का अंत हो जाता है और जब आँख खुले तो एक नया जीवन स्वागत को खड़ा होता है।
अर्थात अगर हमारा तन दीपक है तो आत्मा दीपशिखा और मृत्यु वो सूत्रधार जो हमे एक अध्याय से दूसरे की ओर ले जाती है।
तात्पर्य यह है कि भेद ईश्वर की रचना में नहीं हमारी दृष्टिकोण में है।और जो इसे जान लेता है फिर उसे मृत्यु का भय कैसा?
बस इसी दृष्टिकोण के साथ आज मृत्यु के सुंदर स्वरूप के वर्णन का कुछ इस प्रकार प्रयास किया है -
हे कालसुता हे मुक्ति माता
हे परम सुंदरी हे सत रुपा
अमर अटल अजया हो तुम
तुम परम शांति धवल जया हो
है अंत नहीं पर्याय तुम्हारा
तुम नव अध्याय की द्योतक हो
हे दीपशिखा की सूत्रधार
मृत्यु तुम स्वयं अप्सरा हो
हे विश्वमोहिनी हे जीव प्रिया
हे पतित पावनी हे सदया
तुम मोही-निर्मोही सब को मोह कर
माया पाश से मुक्ति देती हो
चित-परिचित का बंध छुड़ा
उस चित् से चित् को मिलाती हो
हे दीपशिखा की सूत्रधार
मृत्यु तुम स्वयं अप्सरा हो
हे चित् धरणी हे मंगल,करुणा
हे परम हठी हे श्वेत प्रभा
दु:ख,सुख,चिंता की चिता जलाकर
परमानंद का दान दे देती हो
यह जीवन यदि संघर्ष है तो
मृत्युलोक की स्वामिनी तुम संधि अवतार ले आती हो
हे दीपशिखा की सूत्रधार
मृत्यु तुम स्वयं अप्सरा हो
#आँचल
हार्दिक आभार सादर नमन
वाह!!! अद्भुत दृष्टि, 'आदि' के 'अंत' और 'अंत ' के 'आदि' के अनंतिम सत्य को शोधने की, उस कालरात्रि की महानिद्रा को विराट दिवस के ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में समझाने की और माया के बंधन से मुक्त कराने वाली दीपशिखा की सूत्र धार विश्वमोहिनी स्वरूपा अप्सरा के संधि अवतार की स्तुति करने के लिए. सराहना से परे रचना. बधाई और आभार!!!!
ReplyDeleteआदरणीय सर आपकी सराहना ने रचना का खूब मान बढ़ा दिया। आपकी आशीष तुल्य टिप्पणी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद सादर नमन शुभ रात्रि
Deleteआपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज रविवार 01 सितंबर 2019 को साझा की गई है......... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteआदरणीया दीदी जी ये तो हमारी रचना का सौभाग्य ही है जो आपने इसे इस योग्य समझा
Deleteआपका हृदयतल से आभार
हम उपस्थित रहेंगे
सादर नमन शुभ रात्रि
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय सर
Deleteआपकी सराहना पाना इस रचना का सौभाग्य है
सादर नमन शुभ रात्रि
जन्म उत्सव है तो मृत्यु महोत्सव
ReplyDeleteऐसा देख के चलें तो शाश्वतता के भाव परिलक्षित होते हैं।
दु:ख,सुख,चिंता की चिता जलाकर
परमानंद का दान दे देती हो
यह जीवन यदि संघर्ष है तो
मृत्युलोक की स्वामिनी तुम संधि अवतार ले आती हो...
अगर आप की दृष्टि में एक ही जन्म का सिद्धांत है तो ये अपरिहार्य सत्य (मृत्यु)सच एक परमानंद का विश्राम है अनंतानंत काल का या फिर सदा का।
अगर आपकी दृष्टि बार-बार जन्म लेती आत्मा का है (संधि अवतार )तो मृत्यु महोत्सव होते हुए भी एक अनिश्चिता का भाव है कि अगला अवतरण आप के लिए कितना आनंद कारी होगा बस मृत्यु के एक क्षण से भी छोटे भाग तक ये चिंतन है और उस आनंद तक पहुंचने में फिर एक जीवन काल है जो कैसा है आवरण में है ,या फिर ये कहना कि आगे किसने देखा है कह कर आत्म वंछना पालनी हैं।
खैर विमर्श पर नहीं है रचना आपकी इसलिए ये सब कहना व्यर्थ ही है।
और काव्य सृजन के हिसाब से मेरी और से 💯अंक पुरे चिंतन की कसौटी पर कसकर बहुत ही बहुमूल्य सृजन किया है आपने भाव पक्ष भी सबल ।
आपकी स्वयं की सोच को पूर्णतया स्पष्ट करता बेमिसाल सृजन।
आदरणीया दीदी जी उचित कहा आपने मृत्यु का एक भाव अनिश्चिता भी है कि अगला जन्म कैसा होगा किंतु जब चेतना तन से अलग होती होगी तब वह माया पाश से तत्क्षण मुक्त हो जाती होगी तब ना उसे बीते जन्म की चिंता होती होगी ना आने वाले जन्म की और माया से मुक्त चेतना स्वयं चैतन्य हो जाती है स्वयं आनंद रूप ले लेती है अंततः है तो वो परमानंद परमात्मा का अंश ही। तन से अलग ये चेतना ये आनंद जब स्वयं में परमानंद को देखने में इतनी मग्न होती होगी तो उसे भला आने वाले जीवन की कहाँ सुध रहती होगी?
Deleteजीवित रहते हुए भी अगर मनुष्य माया से मुक्त हो जाए तो उसे आनंद की प्राप्ति हो जाएगी तो मृत्यु के पश्चात तो यह निश्चित है। और इस आनंद दर्शन के उपरांत अपने कर्म फल अनुसार मोक्ष या नव जीवन जैसा विधि का विधान हो।
आदरणीया दीदी जी आपसे तर्क करूँ यह क्षमता मुझमें नहीं हमने तो बस अपने चिंतन अपने नज़रिये को आपके समक्ष रखा है। अगर कुछ अनुचित लगे तो मुझ मूढ़ को क्षमा करिएगा।
और 100 अंक लुटा कर जो नेह वर्षा की है आपने उसके समक्ष तो धन्यवाद बहुत छोटा है। हम आभारी हैं।यूँ ही स्नेह आशीष लुटाती रहिएगा। सादर नमन शुभ रात्रि
अत्यंत उच्चकोटि का चिंतन एवं रचना है।
ReplyDeleteमन जब भी अशांत रहता है ,शव आसन करता हूँ। अनुभूति के माध्यम से मृत्यु की देवी का दर्शन होते ही अपनों और गैरों से मिली वेदना और तिरस्कार से कुछ क्षण निश्चित ही मुक्ति मिल जाती है।
परंतु , यह भी सच है कि मृत्यु के समय हम इस आनंद की अनुभूति नहीं कर पाते हैं। इस देवी के आलिंगन से पूर्व ही हमारी चेतना जाती रहती है।
फिर भी मृत्यु वास्तव में देवी स्वरूपा है। अभी मेरे एक मित्र व नगरपालिका परिषद अध्यक्ष का पुत्र कैंसर के कारण तीन दिनों से तड़प रहा था। मुंबई के चिकित्सकों ने निराश कर दिया। परिजन उसके लिये निद्रा की देवी का आह्वान कर रहे थें , ताकि उनका लाल इस पीड़ा से मुक्त हो जाए। गत शुक्रवार को मृत्यु की देवी ने उसे उसे चिर निद्रा प्रदान की। तब जाकर परिजनों ने दुखी मन से चैन की सांस ली।
ओह.....नारायण उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। परमानंद को प्राप्त उस चेतना को मेरा भावपूर्ण नमन।
Deleteसत्य है...इस आनंद की अनुभूति हमे नही होती किंतु हमारी चेतना को निश्चित रूप से ये अनुभूति होती होगी
रचना का भाव समझ कर जो सराहना एवं उत्साहवर्धन किया है आपने उस हेतु हार्दिक आभार आपका आदरणीय
सादर नमन
बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय सर हमारी रचना को इस योग्य समझने हेतु
ReplyDeleteसादर नमन शुभ रात्रि
विडीओ ब्लॉग पंच 6 में आपकी इस ब्लॉगपोस्ट की विडीओ चर्चा ब्लॉग पंच के नेक्स्ट एपिसोड में याने ब्लॉग पंच 6 में कुछ इसतरह विडीओ ब्लॉग पंच 5
ReplyDeleteकी जाएगी और उसमें से बेस्ट ब्लॉग चुना जाएगा पाठको द्वारा वहाँ पर दी गई कमेंट के आधार पर ।
ब्लॉग पंच का उद्देश्य मात्र यही है कि आपके ब्लॉग पर अधिक पाठक आये और अच्छे पाठको को अच्छी पोस्ट पढ़ने मीले ।
एक बार पधारकर आपकी अमूल्य कमेंट जरूर दे
विडीओ ब्लॉग मंच का पार्ट ब्लॉग पंच 1 यहाँ पर है
विडीओ ब्लॉग मंच का पार्ट ब्लॉग पंच पार्ट 2 यहाँ है
विडीओ ब्लॉग मंच का पार्ट ब्लॉग पंच पार्ट 3 यहाँ है
ब्लॉग पंच क्या है वो आप यहाँ पढ़े ब्लॉग पंच
आपका अपना
Enoxo multimedia
बहुत खूब ...
ReplyDeleteमृत्यु क्या है ... अप्सरा ... आदि है ये अंत ... आगाज़ है नव जीवन का या अंत है क्रंदन का ... माया है ये श्रृष्टि है ... पर जो भी है एक रहस्य है सदा सदा के लिए ... जो इसको जान गया भाव साकार के वही पार गया ...
गहरा और खूबसूरत अंदाज़ है मृत्यु पे इस मृत्य्लोग में लिखना ... बधाई इस रचना के सृजन के लिए ...
मैं अक़्सर माँ को पहली और मौत को आखिरी प्रेमिका कहता हूँ ...
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteवाह आँचल, तुम्हारे ब्लॉग पर इस भावपूर्ण रचना के समानांतर विशुद्ध बौद्धिक
ReplyDeleteचिंतन पाकर मन गदगद हो गया । सभी गुणीजनों का नमन 🙏🙏
बहुत खूब प्रिय आँचल। मृत्यु को यदि सब लोग इस दृष्टि से देखने लग जाये, तो जीवन कितना सरल हो जाए। छोटी उम्र और अध्यात्मिकता के प्रति ये रुझान चिंतन की उत्कृष्टता का परिचायक हॉ। ब्लॉग
ReplyDeleteबुलेटिन के विशिष्ट मंच पर आज तुम्हारी इस सार्थक रचना को अवलोकन के तहत देखकर अपार खुशी हो रही है। यूँ ही लिखती रहो और आगे बढती रहो । हार्दिक शुभकामनायें और प्यार 🌹🌹🌹🥞🌹🌹🥞🌹🌹🥞🌹🌹৷🥞💐💐