बस यही प्रयास कि लिखती रहूँ मनोरंजन नहीं आत्म रंजन के लिए

Tuesday, 14 October 2025

यशोधरा हूँ मैं

  



कहो सखी 

तुम क्यों न गई 

देहरी के उस पार?

बुद्ध गए हैं जहाँ 

त्याग के यह संसार 

मुक्ति की चाह में!


नहीं सखी!

अभी समय है मेरे जाने में।

अभी तो चूल्हा जलाना है,

पकाना है साग,

प्रेम और ममता का 

अभी कैसे करुँ मैं त्याग?

देखो सन गए हैं राहुल के 

धूल में हाथ,

और ये बिखरे बाल!

अभी तो करना है मुझे 

इसके भविष्य का विन्यास।

यशोधरा हूँ मैं!

मुझे ढोना है अभी 

बुद्ध के छोड़े हुए कर्तव्यों का भार 

और मुझे ही बुहारना है 

देहरी के दोनों पार का संसार।


#आँचल