Sunday, 1 October 2023

पिता की भूमिका में एक भाई

एक पुरुष अपने सर्वोत्तम रूप में होता है 
जब वह एक पिता की भूमिका में होता है,
भूख,प्यास,थकान से कुछ ऊपर होता है,
अपनी संतान के जीवन में सुख के हर रंग भरने को 
विपरीत परिस्थितियों में भी तत्पर रहता है।
कल देखा है मैंने एक ऐसे ही पुरुष को 
जिसके माथे पर ढुलकी गंग-स्वेद बिंदु 
दमकती चिंताओं का अभिषेक कर रहीं थी
और बता रही थी सबको कि
वात्सल्य का भाव जगत में सबसे सुंदर होता है,
पिता की भूमिका में एक भाई 
पिता से बढ़कर होता है।

#आँचल

5 comments:

  1. सुंदर रचना

    ReplyDelete
  2. सुन्दर, गांधी, लाल बहादुर जयन्ती की शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  3. माता-पिता तो पारिवारिक दायित्व निभाते ही हैं उनकी अनुपस्थिति में उनकी जगह लेने को भाई, बहन, जो भी आगे आए, वह प्रशंसा का पात्र है.

    ReplyDelete
  4. हृदयस्पर्शी रचना.

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर रचना

    ReplyDelete